Thursday, 15 September 2016

Secularism

In my opinion  true secularism means an spiritual eco system in which one can openly ask , raise doubt, question any tradition ,practice of any religion and in turn can be questioned. For example A Hindu can question Muslim.. Christian... Buddhist.. principles..traditions.. ways of worship... etc...in any tone and manner...and  in turn a Hindu too can be questioned in any manner.

An environment where there is open interaction between individuals ...no matter...what is the motto... even initiated to hurt others belief.... Because if GOD or Prophets cannot be hurt or there is no way disrespect can be caused to them  by mortal humans. There is no use or absurd to fight for that.

Only in an open interactive society there can be true unity between men. But alas... we believe in silently and blindly respecting others blind belief just for sake of false PEACE.
- AMIT KR PANDEY

Sunday, 11 September 2016

Twitter पर बद्नाम

सुना है आज कल twitter पर
एक नया नौटंकी आया है
मोदी मोदी रटते रटते
सारा इल्जाम लगाता है!

आरोप लगाना काम है इनका
बातें ऊँची ऊँची हैं
ईमान के रखवाले है ये
लोकतंत्र की कश्में खाते हैं ।

सब चोर बने इनकी नज़रों में
हाथ में सारे सबूत इकठ्ठे थे
लोगों की आकांक्षाओं के
ये परम संयासी राजा थे !!

पर,जहाँ खड़ा हो महत्वाकांक्षा
संन्यास कहाँ रह जाता है
आँखों में सत्ता के सपनें हो तो
ईमान कहाँ रह जाता है ??

लोकतन्त्र में  इनकी  महिमा थी
सो कूद पड़े ये यमुना में
जीत भी सुनिश्चित हुई
मुख्यमंत्री पद से युक्त हुए।

पर, लोगों की आकांक्षाओं को
ये और भुनाना चाहते थे
मुख्यमंत्री से संतुष्ट न हो
प्रधानमंत्री की कुर्सी चाहते थे

सत्ता की इसी लोभ ने
इनको पागल कर डाला था
लोकतंत्र की महासमर में
जब कशी में लंगोट उतरा था !!

सबक मिली फिर भी न सुधरे
कुछ ज्यादा ही खूंखार हुए
मोदी मोदी रटते रटते
Twitter पर बद्नाम हुए !!

© amit kumar pandey

Thursday, 1 September 2016

कुछ अल्फाज़

कुछ अल्फाज़  ऐसे मिल जाते
लिखते लिखते हम बस विचार हो जाते
भावना हृदय से कुछ ऐसे निकलती
गंगोत्री से गंगा जैसे है मचलती !! (जैसे है प्रवाहित)

शब्दों का न कोई रोक होता
भाषा का न कोई टोक होता
भय से न मेरे हाथ रुकते
उन्मुक्त हो पन्तियों ,छन्दों में हम विचरते !!

लघुता न हमारे आड़े आती
अस्तित्व सुक्ष्म -विराट  के दर्शन कराती
समाज का ,धारणा का न कोई अवरोध होता
परम हमारा जोश होता!!

वो गीत होंठो पर ऐसे आ जाते
गाते गाते हम बस संगीत हो जाते
अहसास  दिल में कुछ ऐसे उमड़ती
महासागर में लहरें जैसे हैं उफनती !

बुद्धि कुछ ऐसी करामात करती
नयी सोच  ,कुछ नया  सूझ  से हमारा साक्षात्कार करती
भावना कुछ ऐसी सघन हो जाती
घनाघोर घटा के भाँति शब्दों में बरस जाती !!

सब झोंक कर हम रिक्त हो जाते
ऐसा कुछ रच कर अमित हो जाते (अंनंत हो जाते)
सच् में ही स्वयं से हम पूर्ण हो जाते
त प्रतिशत आनंदस्वरूप हो जाते !!

© अमित कुमार पाण्डेय

Saturday, 6 August 2016

Happy Friendship Day

कोई रिश्ता इतना न ख़ास हुआ
जितना दिलों में दोस्ती का अहसास हुआ
बनाने वाले ने क्या ख़ूब करिश्मा दिखाया
सबको एक जिगरी दोस्त से मिलाया
मिलते होंगे सच्चे दोस्त कुछ बिरलों को ही
आपको पा के मेरा नाम भी उन बिरलों में आया !!
हर रिश्ते की बुनियाद है दोस्ती
तुझसे आबाद है ज़िन्दगी ये दोस्ती
हर ग़म सब से बाटे नहीं जाते
दोस्तों से कुछ छुपाए नहीं जाते
मिलना जब भी तुम हमें
छु लेना दिल हाँथ मिलाने से पहले
सच्चे दोस्त की बस यही पहचान है
मुश्किलों में भी उनके नाम से हँसी बरक़रार है !!
-© amit kumar pandey

Thursday, 4 August 2016

Tablets of Enlightenment

To,
Innocent angels
बचपन में जब सच ही बच्चे थे तो  बड़े होने की जिद सी थी भूतों से,कल्पनाओं से डर जो जाते थे
बड़े हो कर बड़े लोगों से,समाज से डरने लगे ! अगर ये बड़ा होना है ,तो कोई ख़ास नहीं बड़ा होना है !! और भुत कुछ नुकसान भी नहीं करते जितना हम बड़े बुजुर्ग कर जाते है अपनी हुनर ,काबिलियत, ताकत, औकात दिखाने  में !
......

इश्क़ के दुश्मन हैं हज़ार
कुछ यार तो कुछ रिस्तेदार !!
.....
जिन्दगी जीने के लिए दोस्ती के नाम पर पूरा संसार नहीं चाहिए , कोई मिल जाता है ऐसा की पूरी दुनिया ही वही लगे !!

-अमित कुमार पाण्डेय

Wednesday, 3 August 2016

मिलजाए कोई गोरी

चाँदा हो या चकोरी
मिलजाए कोई गोरी
सूरत हो थोड़ी भोली
दिल  लुटे चोरी चोरी

नख़रे वो दिखाए
करूँ मैं हर उपाय
पास आके दूर जाये
यूँ ही मुझे तड़पाये

मैं  रोज़ उसे पटाऊँ
कारनामें कर दिखाऊं
हो हँसाना उसको duty
हज़ारों में हो वो beauty

हो नाम से वो स्वीटी
सपने हो उसके रोज़ी
करूँ जिसकी प्रतीक्षा
मिल जाए ऐसी दीक्षा

हुनर हो ख़ुद वो शिल्पी
शीतल हो वो सरिता
मासूम हो वो मुन्नी
जीवन की हो अमृता

रत्न हो कोई वो "रतना"
दिखाए रोज़ सपना
मिलजाए कोई ऐसी
खुश रहे दिल ये अपना !!

-©amitkumarpandey

Monday, 1 August 2016

Laws of Love Decoded.

Love and Marriages are phenomenon of this world. Men and women are involved in the cause of the event. I have always  wondered about the equilibrium, the state of existence, troubles and mere happening of such events. But recently it struck me that laws of Physics are equally applicable to love. One such law is the very important" second law of thermodynamics" . The second law states that " Disorder increases with time ".

Initially two separate galaxies (man and woman) with all the particles (ideas,principles,hopes,dreams..etc) are pulled towards each other. The magnitude of  force attraction is dependent on the gravity of individuals carrying varying unit of particles of different densities. The collision of galaxies, in human term, interaction causes reformation of another galaxy called "Pair". The Pair has higher energy due to interaction as compared to individuals. Due to this higher state of energy, there is increase in activities which we can call level of excitement. As time elapse ,energy comes down and the individual  particles of each individual begin to settle in various orbits. Here , Some like particles and neutral ones make the core or nucleus. Rest ones makes the edge of pair galaxy where whole lot of matter keeps revolving. The debris (hopes,dreams,principles,) keep colliding and due to the collision heat is generated. The infusion of energy increase the rate of collision and with passage of time... Disorder keeps increasing . This disorder may cause small explosion like quarrel.. small fights. Bigger ones may cause separation/divorce and still bigger ones can create black hole where one galaxy engulf another........(God forbid).
The success of this pair galaxy is wholly dependent on this "management of extra energy" generated in collision.

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...