Saturday, 11 June 2016

चिराग!!

चिराग हूँ मैं
प्रकाश ही प्रकाश हूँ
अँधेरे की निजात हूँ
तेरी जरुरत हूँ, चाह हूँ

मैं झोपड़ी में जलू
या  महलों को प्रकाशित करूँ
मैं पहाड़ों को रौशन करूँ
या पाताल को ज्योति से भरूँ

अँधेरा स्वयं छट जाता है
दृश्य उपस्थित हो जाता है
ब्रह्माण्ड नजरों में समाहित हो जाता है
पथ का ज्ञान आसानी से हो जाता है

मुझे वृथा कोई चाह नहीं होती
ख़ास जगह की ख्वाइश न होती
लौ लिए बुझने तक धधकता हूँ
तेरे लिए अंधेरे से लड़ता हूँ!

चाह! मन की माया है
इंसान की प्यासी काया है
चाह की दौड़ खत्म नहीं होती
इंसान की ऊर्जा यूँ ही व्यर्थ होती!

चिराग का काम जलना भर है
प्रकाश बिखेरना भर है
अँधेरे को दूर भगाना
पथिक को राह दिखाना !

तू भी बस चिराग बन
त्रस्त मानवता का त्राण बन
जहाँ भी जलने को मिले
पूर्ण ऊर्जा से धधक ! (बस धधक)

चाह  मन का अवरोध  है
तेरे नैसर्गिकता का विरोध है
निज में "बरस रहे आनंद "का पहचान कर
पूर्ण जीवन का आह्वान कर !!

बनना तू पूर्ण मानव
खण्ड खण्ड में ना बटा रहेगा
दुनिया को आलोकित कर
तू उसे भी सम्पूर्ण करेगा!!

© अमित कुमार पाण्डेय


Terrorism

Bombing killing shooting looting
Murder kidnapping raping sliting
They are all the path of salvation
For a pervert involved in terrorism !!

Salvation! the aspiration of mankind
Led souls of all hues and colour
To path of religions and prophecies
Varied and different to one another !!

Some followed the voice of soul
Attended enlightenment so rare of all
Flooded the path of men with light
Made hearts pure and bright !!

Some listened to  words filled with fear
Entered a world unknown and unclear
Filled the kingdom of humanity with sufferings
Stuffed the earth with pain and shiverings!

They are sick and filled with hate
Devoid of humanity that's make us safe
Let's resolve to bring them to health
Fill them with love and faith

-© #amitkumarpandey

#India #NarendraModi #Modi #Namo #Terror
#BARRACKOBAMA

Be with the truth !!

Software is not bad but Virus, Trojans etc are. Micro organisms are not bad but viruses are. Similarly Religions are not bad .... Hindus,Muslims ,Christians Etc etc are not bad...i.e a human in flesh and blood is not bad but some ill construed principles of some religion are.. So my men !! Free yourself ...let humanity liberate !! Shun violence

Wednesday, 8 June 2016

भारत - विश्व गुरु

हिन्द सदियों बाद जगा-सा है
एक माहौल बना सा है
बदलाव की आहट सुनाई दे रही है
वसुंधरा! तेरे "अच्छे दिन " लौट के आरही है!

पुरानी सभ्यता आज फिर ओजस्वी बनी है
दुनिया को उद्वेलित करने को चली है
विश्व पटल पर छाने को चला है
भारत नेतृत्व शक्ति दिखाने को चला है !!

संसार हिंदुस्तान को चाव से सुनने लगा है
भारत विश्व गुरु बनने को चला है!!
न्याय और सच्चाई का फिर से बोलबाला होगा
"सत्यमेव जयते" का एक ही नारा होगा !!

धरती पहले से बेहतर बनेगी
सृजनात्मक शक्तियों को गति मिलेगी
शांति और सहयोग का मार्ग प्रसस्त होगा
जग में खुशहाली और समृद्धि का नया दौर होगा !!

हिन्द! विनाशकारी शक्तियों का काल बनेगा
आतंकवाद का नामो निशान मिटेगा!!
अलगाववाद अब कल की बात होगी
नफरत और विभाजन की नीति इतिहास होगी !!

दुनिया को प्रणेता मिलेगा
मानव अब दिलों से जुड़ेगा
सबको जोड़ना हमारा लक्ष्य होगा
सबका साथ सबका विकाश मूल मंत्र होगा !!

-© #अमित कुमार पाण्डेय #amitkumarpandey

Congratulations Prime minister for your success and wish you keep achieving wonderful feats for #India #MTCR #NSG

Sunday, 29 May 2016

ज़िन्दगी और समुंद्र की लहरें

मुश्किल होता है समझना ऐ ज़िन्दगी तुझे
तू भी इन लहरों की तरह है
कभी उफान लिए, कभी चुप चाप सी तुम
कभी कौड़ियों का खज़ाना लिए,कभी खाली सी तुम
क्या खेल है ये ?कभी मुझे भी समझा ज़रा!!

वक़्त की लहरों पर तेरा ये तिरना
कभी अपने पथिक को हौले से छु जाना
कभी तेज़ धार में दूर तक बहा ले जाना
क्या राज है ये? हमराज बन हमसे उठा ज़रा !!

- अमित कुमार पाण्डेय

Saturday, 14 May 2016

#marriage

हजारों की भीड़ में दिखती तो बहुत हैं
लेकिन कौन है वो चेहरा जो अपना होगा !

बाज़ार में खड़े खरीदार तो बहुत है
पर कौन है वो जो मोल करें हमारे खुद्दारी की !

रिश्ते तो बन जाएंगे कईयों से
लेकिन जो धड़कन से जोड़ ले वो दिल कहाँ !

कई सवाल जहन में कौंधते है
और हम जवाब के लिए बस चेहरों को टटोलते  हैं !!

-अमित कुमार पाण्डेय

virtual world में हम

भीड़ में खोए ,अंजान से हम
Facebook whatsaap पे मिलते इंसान से हम

अब कौन करें मंदिरों का रुख
Like और share करते भगवान् को हम

कौन जहमत उठाये परिवर्तन की
Comments और status  से बदलाव लाते हम

गरीबों और मरहुमो से जुड़ने का वक़्त कहाँ
उनके हालात पे 😭smiley वाले आंसू बहाते हम

वोट और सरकार की चिंता कौन करे
Social sites पे लोकतंत्र को मजबूत बनाते हम

हांथो में हाथ डाल कर घूमने का ठिकाना कहाँ
Tag और poke कर एक दूसरे को करीब बताते हम

असल जिन्दगी से कितने दूर निकल गए
फ़रेब की दुनिया को नक़ल करते हम।।

©अमित कुमार पाण्डेय

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...