Tuesday, 26 August 2025

एक मित्र का अपनी पत्नी से निवेदन

Disclaimer
डर-डर कर कह रहा हूं अपने दोस्तों की आपबीती 😅
इसे मत मान लेना हमारे विचारों की स्थिति !! 🙏

मेरे दोस्तों के अफ़साने....

ऐसा लगता है, वो प्यार नहीं शासन करती है 💂‍♀️
मुझे हर बात पर टोकती है 😖
रोज़ सुबह मच्छरों जैसे भुनभुनाती!! 🦟
रात होते होते युद्ध-भेदी शंख है बजाती !! 🥁⚔️

सुबह-सुबह चाय पिलाती ☕, नाश्ता कराती 🍞
पर शाम होते-होते एक syringe खून जलाती! 💉🔥
समझ नहीं पाता, किस बात का रहता रोष है 😤
बात-बेबात! अपने तानों से ठोकती रोज़ है! 🗯️

मैं (मेरामित्र) उससे विनती करता हूं... 🙇‍♂️

मैं अपट गंवार तुम्हारे उलाहनों का मारा, 😔
तुम्हारे सारे कष्टों का बहाना!
रोज़ तुम्हारी बातों पर अमल करने की कोशिश करता हूं 🏃‍♂️
अव्वल आना तो दूर, औंधे मुँह गिरता हूं! 🤦‍♂️

मैं मंदबुद्धि, तुम्हारे ज्ञान के क़ाबिल नहीं 🤷‍♂️
मुझे सिर्फ़ पति बनाना था, अपराधी नहीं! 🚫👮‍♂️
मुझ पर एक उपकार कर दो 🙏
सिर्फ़ रात को परतंत्र  🌞➡️🌙
और  दिन को स्वतंत्र कर दो!! 
⚠️ Warning! - After this, I have no idea about the whereabouts of that friend. 🤣🤣


Clarification!
मैंने अपनी पत्नी से कहा... 💖

कितना किस्मत वाला हूँ, जो मैंने तुमको पाया है 🙏✨
स्वभाव से मीठी, नाम से Sweetie 😍, चीनी को भी फीका कर डाला है 🍯
तुम्हारे सोलह सोमवारों का फल, जैसा ईश्वर ने मुझको दे डाला है 🕉️🌙
तुम सुंदर पार्वती-सी, मुझको शंकर-सा कर डाला है! 🕉️💑

कितना भाग्यवान हूँ, जो मैंने तुमको पाया है 🌸
36 के 36 गुण! तुम गुणों की खान हो 🌟
अपने पापा की परी 👸, घर की शान हो 🏡
सीता-सी निश्चल, सुंदरतम और प्रकृति का अभिमान हो 🌿🌺
ईश्वर से मिली मुझको, जैसे श्रीराम-सा एक वरदान हो! 🙌

कितना यशस्वी हूँ, जो मैंने तुमको पाया है 🌞
माँ अन्नपूर्णा जैसी तुम्हारी छाया है 🍲🙏
राधा रानी समान तुम्हारी सुंदर काया है 🌹🎶
समझ नहीं पाता—सच है या श्रीकृष्ण-रचित कोई माया है!! 🎻💫



Wife reaction 😄👩‍🦰
तारीफ़ इतनी सुन,
पत्नी मुस्कराई 😊
अंतर-तम से आह्लादित हो इठलाई 💃✨
जाने-अनजाने में किए मेरे तथाकथित अपराध भुलाई 🤭💞

स्वादिष्ट पकवानों से जिह्वा की पूजा कराई 
मधुर गीतों से मन भी बहलाई !! 
इसीलिए मैं कहता हूं सभी मित्रों से 
अपनी पत्नी की ज़रूर करो बड़ाई!!
_✍️ रचनाकार: मेरे मित्र ,  निमित्त: Amit Kumar Pandey
Copyright and all rights reserved by writer 

No comments:

Post a Comment

COMMENT

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...