Saturday 14 May 2016

virtual world में हम

भीड़ में खोए ,अंजान से हम
Facebook whatsaap पे मिलते इंसान से हम

अब कौन करें मंदिरों का रुख
Like और share करते भगवान् को हम

कौन जहमत उठाये परिवर्तन की
Comments और status  से बदलाव लाते हम

गरीबों और मरहुमो से जुड़ने का वक़्त कहाँ
उनके हालात पे 😭smiley वाले आंसू बहाते हम

वोट और सरकार की चिंता कौन करे
Social sites पे लोकतंत्र को मजबूत बनाते हम

हांथो में हाथ डाल कर घूमने का ठिकाना कहाँ
Tag और poke कर एक दूसरे को करीब बताते हम

असल जिन्दगी से कितने दूर निकल गए
फ़रेब की दुनिया को नक़ल करते हम।।

©अमित कुमार पाण्डेय

1 comment:

COMMENT

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...