Tuesday, 8 March 2016

जयचंद के वंसज ! सावधान

सोचता था जयचंद की
तू एक बीती बात है
पर आज देख , पाता हूँ
तेरा वंश फिर तैयार है !!
तेरे वंशजो में आज भी
अंश भर न अंतर मिला
स्व विनाश के खातिर
तैयार और अधिक तत्पर मिला !
नीच स्वार्थ आज भी इतना बलिष्ठ
सोच इतनी छोटी और घृणित
मिल जाये बस एक छुद्र जीत
चाहे हो बर्बाद भारत विशिष्ट !
तेरे कुकृत्य को भूले पड़े हैं
या, मुख को ये मोड़े खड़े हैं
पर ,इतिहास सब जानता है
तेरा पाप पहचानता है !!
तेरे वंश याद कर लें
उस शेर चौहान को
अंतिम हिन्दू शासक
दिल्ली के तख्तो ताज को !
हिन्द अपना था सारा
सिंधु के उस पर तक
गर्जन सुनाई देती थी
हिन्दू कुष के पार तक
भूखे ,अत्याचारी  भेड़ियों से
भारत को अभय प्राप्त था
राम राज्य की खुशहाली न सही
पर, गुलाम न जीवन काल था।।
अब याद कर लो
उस तराइन के युद्ध मैदान को
सन् 1191 की साल को
और उस शेर की दहाड़ को!
भागा था वो लुटेरा  (मोहह्म्मद घोरी)
प्राण अपना बचा कर,
भारत की पवित्र भूमि में
अभिमान अपना दफना कर।
हिम्मत न थी उसे अब
भारत की और देखने की
पर ,जयचंद वो तेरा सहारा पा गाया
लूटेरा फिर आक्रमणकारी बन कर आ गया!
वही तराइन का मैदान था
सन् 1192 का साल था
तेरी इकट्ठे की फ़ौज पर
फिर भी वो भारी पड़ा था ।
लेकिन तुझ में पराक्रम कहाँ था
शहादत को पा सके वो दम कहाँ था
झूठ और अफ़वाह का सहारा लिया
शेरे हिन्द का हनन किया !
पर नहीं वो हत्या एक राजा मात्र की थी
भारत के गौरव और अभिमान की थी
हत्या संस्कृति और सम्मान की थी
भारत के आस्था और विश्वास की थी
मौत न सिर्फ चौहान का हुआ था
आज़ाद हर इंसान का हुआ था
जीत तेरी छुद्र ही थी
क्योंकि परतंत्र पूरा हिंदुस्तान हुआ था!   (गुलामी को न्योता दिया था! !!)
तेरे वंसजो को आज मैं
सावधान करता हूँ
भविष्य के गुलामी से
आगाह करता हूँ !!
©अमित कुमार पाण्डेय
#JNU #SEDITION #deshdroh
#battle of Tarain

Saturday, 27 February 2016

अस्तित्व के प्रश्न !

अस्तित्व-
नहीं जनता हूँ मैं कौन?
पर साँसे मुझ में भी चलती है
और जीवन के कई विविध रूप
मेरे होंने में दिखती है

हूँ मैं कौन ?कहाँ से आया?
हूँ क्यों ज़िंदा ?, मुर्दों से अलग
किसकी इक्छा हूँ?
हूँ किसकी परछाई?

क्यों है पलते अरमान?
और क्यों सपने मैं बुनता हूँ?
क्या है और पाने को?
किस ओर निरंतर चलता हूँ?

चेतना-  
कहते हैं ! ये मृत्यु लोक है
सब लीला करने आते है
अदृश्य के हाथों की कठपुतली
हम सब नाचे जाते हैं!

कहते हैं! हमारे होने में
उसका ही होना है
जीवन के सब रूपों में
वही अभिव्यक्त होता है

और ये इक्छा भी उसकी है
ये चलना भी उसका है
तथा इस भव्य मंच पर
चल रहा नाटक भी उसका है!

रही बात सपनों की
तो वो प्राणी का  बल है
नूतन पथ का खोज करें वो
निज का ही कल्याण करे।

अस्तित्व
-ये अदृश्य कौन है?, चाहता क्या है?
कुछ समझ मुझे न आता है
मेरे जीवन लीला से
उसको फर्क कहाँ क्या आता है?

सब जान बुझ कर भी
क्यों हम से लीला करवाता है?
मेरे अंदर होकर भी
फिर, मुझ से जुदा नजर क्यों आता है?

चेतना-
कहते हैं ये परम पुरुष है
सब कुछ जानने वाला है
परमपिता है किन्तु अदृश्य
पर दृश्य दिखाने वाला है

उसको चाह नहीं
परम साक्षी भाव है वह।
ब्रह्माण्ड में विस्तृत शून्यता का
परम शून्य आधार है वह !

परम चेतना है ये
तेरे भीतर -बहार रहता है
मोह का बंधन तोड़ के देख
साक्षत्कार अभी कर सकता है।

.....continued

© अमित कुमार पाण्डेय

Saturday, 13 February 2016

Deshdroh -Sedition

How much does it require a human being to stoop low to become so able as to curse the nation , the very pride of being a human in this world divided by boundaries? How much corrupt and fake does one become so as to conspire to cut  the very arm that feed one?  How much degree of education does one need to become  shrewd, rouge and  cunning so as to abuse the motherland? How much intelligence one need to gather so as to be branded intellectual of #JNU?

     I am asking this questions to myself and all who had glitter in their eyes -the glitters of innocent dream to see one's nation awakening in the heaven of prosperity ,happiness and justice . To achieve those dreams,we try everything to be capable to be recognized to make a difference in the making of this wonderful nation and be apart of glory. We look towards delhi- heaven for all dreams. To be educated  in Delhi.  Because it is unthinkable for a simple rustic man to even conspire with opponents in a game at village level ....And the art to conspire and scream against own nation can't be taught everywhere. It has to be in some premier institutions.

As infancy unfolds into childhood the world we had was a wonderful place. We had dreams to grow big oneday or someday . We make so many promises to ourselves . The people who are at the helm of affairs be they President  ,PM,Ministers , Important People of society -bankers teachers,doctors ,engineers and bureaucrats all look no less than God. We all have a role model to emulate. But we grow up only to find that the people we had worshiped are so vulnerable . The values were only limited to books . In the name of" being practical" the values ,that makes a man,  are hidden behind the cosmetic face of men of today. But Inspite of thousands of weeds, there always blossomed a few roses that filled the garden of our disordered nation with fragrance. The fragrance again gives to the buds a reason...a dream to blossom into a beautiful flower. But what happened in JNU is the poisoning of BUDS? The craziness to destroy the very garden...the misled dream to be a weed.
     And we must know how to weed out?

-Amit kr Pandey.....

  My nation is a very personal matter to me and for that i wouldn't mind getting personal.

Friday, 12 February 2016

अक्षय की लुगाई

भाईयों जिसका हमें था इंतज़ार
वो घडी आ गई
दोस्तों में एक कुंवारे को
लुगाई मिल गई !!            ठोको ताली

उसके चेहरे पे चमक है
मन में फुट रहे हैं लड्डू
पहचानो उसका नाम
नहीं तो हो तुम कद्दू!!

उसके है अरमान पुराने
हो एक बीबी प्यारी सी
माँ पाप और उस कद्दू से
प्यार करें दुनिया भर की

उसके हैं अंदाज़ निराला
धौंस जमाता रहता है
जब देखो तब
"कर " पर नजर गड़ाये रहता है😢

लेकिन नहीं वो अति उत्साही
धीरज धर कर रहता है
इंतज़ार किया है उसने उसका
"प्रतीक्षा " का फल पाया है !!!






Wednesday, 10 February 2016

Realisation in Love दिल के एहसास


दिल के  एहसास

दिल के मखमली एहसास
कागज पे उतार दूँ
तू कहे ! तो ऐ नाजनी
छंदों में तुझे सवांर दूँ

चाँद की चांदनी से
तुझ को नहला दूँ
तू कहे ! तो ऐ मल्लिका-ए-हुस्न
चाँद तारों को तेरी कदमों में  बिछा दूँ!!

ख़ाबों के अनंत फूल
राहों में सजा दूँ
तू कहे ! तो ऐ दिल-ए-बहार
गुलिस्ता को तेरा आशियाना बना दूँ!

नब्ज़ की हर धड़कन से
तुझे राग अलग सुना दूँ
तू कहे ! तो ऐ  दिल-ए-सुकून
तुझे गीत नया सुना दूँ।।।

© By Amit kumar pandey
अमित कुमार पाण्डेय

Wednesday, 6 January 2016

शहादत अमर है ।


                   In honour of Armed forces
                     By Amit kr pandey

ऐ वक़्त ! आया है बेवक़्त ये न्योता
देश के इस प्रहरी को
कायरता ने ललकारा है फिर से
ज्वलन्त जवानी के जज़्बे को ।

ऐ वक्त "मैं आत्मा अजर अमर हूँ
जन्म और मृत्यु के परे
साथ कभी छूटे हैं नहीं
पथ पर मेरे तेरे |

अतः रुक कर थोड़ी देर देख
हमारा ये राण में कौसल
राम कृष्ण अर्जुन कर्ण शरीखे
हम जवानों के हौसल । (हौसला)

देख दुश्मनों की टोली
कायरता से घुस आई है
माँ भारती की आँचल को
गोली से छलनी करने आई है

नहीं जीत सके ये हमको
रण के मैदानों में
चटाई है हर बार धूल
ओंधे मुँह लड़ाई में ।

इसलिये हार से घबराकर ही
इन्होंने नयी रणनीति बनाई है
हमारे घर के आँगन को ही
मैदाने जंग बनाई है ।

शायद नहीं जानते ये हमकों
किस मिट्टी के हैं  हम बनते ।
मैदाने जंग हो या हो आँगन
धर्म का ही हम वरन् करते ।

लो देखो! इतिहास को बतलाना
जब जब विपत्ति आई है
आगे बढ़ कर हमने ही
सीने पर गोली खाई है ।

देह छोड़ता हूँ मैं अब
पहचान छोड़ता हूँ मैं अब
जिस भारत भूमि पर जन्मा
उसका क़र्ज़ चुकाता हूँ मैं अब ।

लो घर का दिप देता हूँ बुझने
लौ बढ़े  अमर जवान ज्योति की
ऊँचा रहे हिमालय का माथा
कलकल बहती  रहे गंगा में  धारा ।

मैं देता हूँ आज ये अपना
की देखो तुम सूरज कल का
स्वच्छ ,सुंदर ,श्रेष्ठ और एक भारत का
सिद्ध हो सपना हो जन जन का ।।

© amit kumar pandey
अमित कुमार पाण्डेय
#bravery #Indianarmy #fightingterror

Friday, 1 January 2016

HAPPY NEW YEAR 2016 - my feelings to YOU


सभी मित्रों ,शुभेक्षको को नव वर्ष की हार्दिक सुभकामना 📣🎂
Hi Friends ! Wish you a very happy ,healthy  and Prosperous  NEW YEAR 2016. Take a day out of the new year and do celebrations ,make merry and do partyyyyy. Do wish your friends and family.  My best wishes to them who take resolutions. Make sure you are successful.

आप के जीवन में  नया साल 2016 हर्ष, उत्कर्ष, उमंग ,तरंग और ख़ुशी ले के आये ।।

    Time is indeed the most valuable of all gift because actually TIME IS LIFE. So we all know that at any point of time the most important thing that we do have is life. We all are so fond of this existence. Hence we need much more of our existence to enjoy more of ourself. So we value time. We quickly realize the value of this when some unfortunate is told by a doctor that all you have is this much time.  Time has always been a  puzzle that describes life like a puzzle. Therefore we all wish to have a better time....some good moments...some good years.... And why not. All we do have is some year to live in this uncertain life made more uncertain by acts of " so called the most intelligent species" of earth. We love to kill... kill small animals for the taste of buds...then some bigger one for FUN... then kills human beings for "purpose and motive" beyond my understanding.

I really want this human beings to be simple animals.... plz  .  I really wish all to think a bit. I really wish all to go inside your own self...meet yourself...talk to the universe...talk to your time......we will grow simpler. Enlightenment doesn't give you extra knowledge... It just takes away your ignorance... anger...ego..etc and with their departure your useless acts vanish... You become simpler...lovable...acceptable to all.

Last but not least " Do not put any condition to live and be Happy"  Trust God..if not me...there is NO CONDITION " that can give you happiness if met. Its just an illusion. Happiness is just being.

Well.... nothing more Wish you a happy new year ahead. Thanks for giving yourself a bit of your time to be here.

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...