Monday, 31 December 2018

Happy new year 2019


सतत् समय भी जब नया हो आता है
हमारे मन से पुराने का आवरण हटाता है
समय  एक नया चक्र चलाता है
उसे नव वर्ष कह पुकारा जाता है
आशा , उमंग का नया संचार होता है
हृदय में  अमित भावनाओ का ज्वार होता है
स्वमित बन कर खुद पर विश्वास होता है
जीवन का नव निर्माण होता है!!
Wish you all a very happy, prosperous new year 2019 . Riding on the chariot of 2019 May you experience new happiness , englightment and be blessed with satisfactions. Try your thoughts and succeed. 2019 is yours.

Regards 
Amit , sweety and all family

Sunday, 30 December 2018

Banking -The financial POLYGAMY

Banking -The financial POLYGAMY 


Banking is an industry
Which is becoming a mystery
Never in the history
There has been such a tragedy

Branches have become a hall of circus
Employees clowns and officers jokers
Investors ring master and the suckers
Governments are but a confused masters

Even in the circus there is differentiation
But, in banking it is absolute sensation
All along the year and with every earth rotation
We are believed to act all sale with perfection!!

Introduce any product
Half-cooked or over-cooked
It has to be shoved down the duct
To be sold to all cocks!!

Banking is synonyms of polygamy
Whole list of duties and satisfying many
Government has eye shut and is dreamy
Ignoring the incoming tyranny !!

Bankers are believed to be "available"
With the all the targets given on the " table"
With folded hands , you must be " capable"
Otherwise , paralysed  you will look disable.

"Banking is not only banking "marketed beautifully
We must have products that make us gleazy
We sold ourselves for a few coins
But we lost our ground , glitter and shines!!

We must come out of this mess
This is nothing but some sort of jail
It is important we cast some spell
And bring back banking from this hell!!

Let in the year to come
You all banker must  blossom
Heaven is waiting
Go and get your freedom


पहले प्रोफेशन था काम था, अब थन्था है
बैंकिंग की नौकरी अब पहले से गन्दा है

हर तरफ से अब हम फुटबॉल बने रहते हैं
हर चरण की ठोकर को अपना कौसल समझते है!!

(C) by Amit kr pandey























Sunday, 23 December 2018

Aaditya आदित्या

"आदित्य " मैं छठ के दिन आया
इसलिये मैं आदित्य कहलाया
सब के होठोँ पर मुस्कान लाया
पापा मम्मी के जीवन में प्रकाश लाया ।।

नाना नानी मामा मौसी का मैं प्यारा
दादा दादी चाचा चाची का मै दुलारा
पर, मुझ को है ट्रेन भाता
कार की सवारी मुझे ललचाता!!

अब मैं बडा होने लागा हुँ
पढ़ाई की तरफ़ बढ़ने लगा हुँ
मोबाइल गेम्स अब नही है भाता
सिखने में मजा है आता!!

आदित्य नाम है रौशनी का
जीवन का, तप का, आशा का
आने वाले कल का, समर्पण का
चलने का , उन्नति का, दीर्घ्ता का!!!

मैं भी सुर्य की भाँति मेहनत करूंगा
अन्धेरे को चीर रौशनी करूंगा
जीवन को नया मार्ग दिखाऊँगा
तप कर चमकना सिखाऊँगा !!


For aditya with love from mama mami

Tuesday, 18 December 2018

Atulya अतुल्या

Soni didi + Ajit bhiya = Atulya
He is born right now at 18/12/2018 at 18.00hrs at Patna Rajendra Nagar after 12 years of marriage as 3rd child of the couple

सुन्दर सोना  बहुत सलोना
घर  का मैं नया खिलौना
मम्मी का मैं इंतज़ार
पापा का हुँ मैं "अतुल्य" लाल!!

मौसी के होठों के गीत
बहनों का मैं संगीत
नाना नानी का राज दुलारा
बहनों के आँखो का तारा

दादा दादी को मैं भाया
उनके धन का मैं वारिश बन आया
पापा मम्मी ने की मेरी बहुत प्रतीक्षा
"अतुल्य" मैं उनके तप का दीक्षा !!

Sunday, 16 December 2018

भगवान

भगवान तुम्हारी दुनिया में
हम तुमसे ही क्यूं डरते है?
सम्भावना से भरी इस दुनिया में
हम भिखमंगे से क्यूं दिखते है?!!!

डरे सहमे से हम
खुद से नजर चूराते हैं
घट घट वासी परम निवाशी
तुम्हे मन्दिर में खोजने जाते है!!

सहज ज्ञान विलुप्त हुई है
गीता भी विस्मर्ण हुई
कर्म योग और ज्ञान योग
संग भक्ति  मार्ग भी ओझल हुई!!!

सहज ज्ञान ये कहता की
साधक बनो तुम अपने पथ का
वही ईश्वर की पूजा , वही अर्चना
वही पाठ , वही उपासना!!

कर्म योग में ईश्वर ने
यही बात सिखलाई है
नियत काल और नियत आयु में
नियत कर्म बतलाई है!

जो निर्दिष्ट कर्म मिला
वही धय्य, वही पूजा है
कर्ता भाव का त्याग कर
उस कर्म को पुरा करना है

ज्ञान योग भी हम सबको
भय से मुक्त करने वाला है
ईश्वर को जानने के पश्चात
कर्म गाँठ खुल जाता है

भक्ति मार्ग भी मनुष्य को
चमत्कार  दिखलाते हैं
परम पुरुष परमात्मा को
जन जन में , कण कण में दिखलाते है

_अमित कुमार पांडेय
ईश्वर मंदिर में है। लेकिन सिर्फ मंदीर , गुरुद्वारा , चर्च या मस्जिद में नही है।  He is in your PASSION... HE is found when you are not lost. If you are lost He is not for you even in temples. To find him you have to loose yourself  in your passion... in your Passion you will have HIM... IN your success will be his Radiance of thousands of sun.

Monday, 10 December 2018

दुआ

चैन को चैन मिले
सुकून को आज करार
मुस्कान को हँसी मिले
और, दोस्त को नसीब!

फुल को सुगंध मिले
चांद को चांदनी
दिल को इत्मीनान मिले
और, दोस्त को तकदीर
खुशी को तसल्ली मिले
प्यार को जूनून
आश को सहारा मिले
और,दोस्त को सुकून

दिन खुशहाल हो,  राते भी रौशन
भाग्य भी शर्माए देख आपका जीवन
निंद में शान्ति हो, ख्वाब हो
सुबह भी आपकी तरह चहकता लाजवाब हो





तेरी दुनिया का मैं हिस्सा नहीं
अब याद मुझे न करना तुम

Monday, 24 September 2018

Happy birthday Sweety

समय के timeline पर
है आप का बर्थडे आज
बीते है कई मिल के पत्थर
एक और पूरा हुआ है आज!!
जीवन के इस timebook पर तुमने
अपने संघर्षों-भावनाओं के कई post लिखे!!
काल-काव्य के इस किताब की
एक और पन्ना पुर्ण हुआ !!
कितने संगी ,कितने साथी  और कुछ अपने , कुछ सपने
सह यात्री हुये इस सफर के
कई पड़ाव बित गये
एक और  बित रहा  है आज!!
पुर्ण हो रहे चिन्हों से और तुम्हारे संघर्षों से
सुसज्जित हो ये जीवन तेरा
सपने हों तेरे पुरे, अपनों का साथ रहे
मन में अद्भूत विश्वाश रहे
ईश्वर का अमित आशीर्वाद रहे!!
Signing off with goodwishes to you! Happy birthday Sweetyबहुत बहुत बधाई और मंगल कामना!!

Saturday, 11 August 2018

आरक्षण RESERVATION IN SYSTEM

आरक्षण नही है रक्षा
दलितों की ,उपेक्षितों की!
यह है तुम्हे विभाजित कर
सत्ता में सुरक्षित रहने की

आरक्षण सिर्फ एक विचार था, एक कोई सन्त की
तुम तक बात पहुँचाने की
उठो ,खड़े हो, दौड लगओ
ये हिम्मत तुम में जगाने की!

वो सिर्फ एक बैसाखी थी
क्षणिक लाभ पहुँचाने की
तुम्हे आकर्षित कर
उत्कर्ष पर ले जाने की

आरक्षण ही बस राह नही
गरीबी से मुक्ति पाने की
यह तो बस एक तिलिस्म है
तुम्हारे ऊपर काबू पाने की!!

गरीबों की बाते करते करते
वो कब अमीर हो जाते है?
इंसाफ ,न्याय की बाते करते
वो खुद खुदा घोषित कर जाते है!

गरीबी सिर्फ धन की कमी से नही होती
प्रतिभा विहिनता भी निर्धनता ही होती है
विनाश सिर्फ आपदाओं से नही होता
कुछ कुकर्मो से भी होता है!!

बात किसी व्क़्क्ती ,परिवार ,प्रान्त  की नही
किसी समुदाय की उन्नति की नही,
बात है एक देश को सुदृढ करने की
सफल, सुरक्षित, मजबुत और उन्नत करने की

मांगनी है तो सुविधाएँ मांगो
अपनी पराक्रम के लिये मैदान मांगो
जूझने के लिये मजबुत प्रतिद्वन्दी मांगो
हर अर्जुन के लिये खड़ा एक कर्ण मांगो

आरक्षण से अम्बेडकर नही पैदा होते
महलों में वाल्मिकी नही मिलते
एक्लव्य कोई बनता है स्वंय की उत्कण्ठा से
कर्ण बनता है कोई आत्मबल की क्षमता से।

राम , महावीर , बुद्ध ने महलों को छोड़ा था
जो आरक्षण जन्म से मिला
त्यज उसको ज्ञान की तरफ़ मुख  मोडा था।।
तुम भी वही मांगो।

सुख ही सबके हित बरसेगी!
प्रतिभा भी न जन्म से पहले मरेगी
न झूठ की कोई राजनिती बचेगी
भारत का वन्दन दुनिया करेगी!!

-अमित कुमार पाण्डेय
#Marathaandolan #patel aarakshan #jaat etc etc etc

Sunday, 1 July 2018

इश्क़ vs प्यार

वो बुखार तो तू paracetamol
वो प्यास तो तू पानी
वो गर्मी तो तू बारिश
वो सर्दी तो तू गर्माहट
वो आँसू तो तू रुमाल
वो कमी तो तू पूरा करनेवाली
वो मुस्कान तो तू हँसी
वो fantasy💃🏻 तो तू हकीकत💑

वो एक फ़साना पर तु मेरी कहानी
वो श्यानी तू मेरी रानी
वो सपना तू अपना
वो कल तू आज
वो  चार लाइन तू पूरी कविता
वो रात की चाँदनी तू दिन का उजाला
वो दौड़ तू पड़ाव ...तू मंजिल
वो सहयात्री तू हमसफर

वो दूर की लड्डू तू मेरे हाथ की बर्फी😍😍
_amit k pandey

Saturday, 10 February 2018

The Valentine

To sweety
You come to me and
Shower on me you feelings
Tinkering my clam heart
Touching my disturbed thoughts
That relieves me of all the tiredness
Liberates me from all the boredom
Igniting in me some curious feelings
Propelling to take care of you
Making you feel "the queen of the world"
Resulting in your gestures
Prompting me to walk along you
Like the KING OF THE WORLD
Walking on all the paths
Chasing your wishes and dreams
Buying all the things and colours
To be decorated by you
Making our little house canvas of your act
But screening before my eyes like
The spread of your beauty
Asking me to swayed away with claps and whistles!
- By amit kr pandey

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...