स्वमित स्वरित
Be
your own friend
जीवन
का जो मित है
स्वमित
है! स्वरित है !
स्वयं
का जो मित्र है
स्वमित है! स्वरित है !
रत्न
है जो स्वयं मेँ
स्वमित है! स्वरित है !
पुकार
है जो स्वयं की
स्वमित
है! स्वरित है !
जो
नाद है ब्रह्मांड का
स्वमित
है! स्वरित है !
अस्तित्व
है जो स्वयं में
स्वमित
है! स्वरित है !
दिव्य
है प्रकश जो
स्वमित
है! स्वरित है !
प्रेम
है दिलों में जो
स्वमित
है! स्वरित है !
विश्वास
है जो वादों में
स्वमित
है! स्वरित है !
भय
से जो मुक्त है
स्वमित
है! स्वरित है !
अस्तित्व
की जो चाह है
स्वमित
है! स्वरित है !
वेदों
में गूँज रही ज्ञान जो
स्वमित
है! स्वरित है !
उपनिषद
जो मान रहे
स्वमित
है! स्वरित है !
गीता
में प्रगट हो रहे श्रीकृष्ण
जो
स्वमित
है! स्वरित है !
नटराज के नृत्य से जो हो रहा
स्वमित
है! स्वरित है !
महाकाल
की समाधी है जो
स्वमित
है! स्वरित है !
सरस्वती
की जो ज्ञान है
स्वमित
है! स्वरित है !
सूर्य
की प्रकश जो
स्वमित
है! स्वरित है !
जो
बह रही इंसान में संवेदना
स्वमित
है! स्वरित है !
जिसे
आत्मज्ञान का बोध है
स्वमित
है! स्वरित है !
स्वयं में जो मस्त है
स्वमित है! स्वरित है !
उधर्व-गामी
हो रही जो चेतना
स्वमित
है! स्वरित है !
अवतरित
हो रही जो पूण्यआत्मा
स्वमित
है! स्वरित है !