Wednesday, 19 May 2021

Ravi Bhaiya

Ravi bhaiya ,eldest son of , Chhote Mama Vijay Sharma left for heavenly home on 17th May 2021. He died of covid 19.

Friday, 9 April 2021

स्व-अध्ययन- Self Reflection

स्वयं का उथान छोड़ जब मनुज मोह पास में बंध जाता है,
खोता है सब वो, उथान छोड़, अंध कूप  में गिर जाता है ,
लगता जीवन भारी दुरूह, शरीर लास बन जाती है
अपने को ना पाने का कष्ट असहनीय वेदना बन जाती है।

इसलिए, किसी के भी पहले, स्वयं का उथान करो,
नित्य रोज जैसे भी हो स्वयं का थोड़ा उपचार करो,
कम से कम एक घंटे का रुचि अनुसार स्व-अध्ययन का  योगाभ्यास करो। 

स्व-अध्ययन ऐसी औषधी है ,जो हर कष्ट हर लेती है
ब्रह्म-विष्णुऔर महेश के समान कर देती है
ऐसा ही तेजोमय महापुरुष जब स्वयं सिद्ध जो है जाता है
अपने आत्मबल  को प्रज्वलित कर कई लोक आलोकित कर जाता है
बन जाता  स्वयं भाग्यनियन्ता और कुछ शेष नही पाने को।

हो स्वयं शुद्ध , निर्भय होकर
गिरे-कलुषित को शुद्ध कर देता है
ऐसे ही महा मानव को जग
पतित-पावन, भय-रंजन कह नित्य पूजता जाता है !

स्व-अध्ययन मणि के समान, जो चाहो मिल जाता है।
इसको पालन करने का उपाय भी सहज सिद्ध हो जाता है
हो कोई भी आयु या हो दिन की कोई वेला,
हो जाहे तुम कुबेर सरीखे ,या हो कोई रंक भिखारी सा
स्व-अध्ययन  को मनन करना नित्य-कर्म के जैसे ही
बन जायेगा जीवन सफल और जीव-यात्रा सहज हो जाएगी
कोई भी राह पकड़ के चलो तुम सब सर्वोच्च की ओर ही जाएगी।।
- Amit kr pandey

Everyone must devote at least 1 hour reading whatever you like .... Even your spiritual books if you do not have anything to pursue... But READ..READ AND READ...

Thursday, 28 January 2021

जल जीवन है

जल से कल था,
 जल से आज है
जल ही कल है,
 जल ही जीवन है

जल जलधि है
जल नदी है
जल मेध
और,जल हिमालय की चोटी है

जल पूजा है, 
जल भक्ति है
जल ही प्रसाद 
और, जल ही  प्राण-अमृत है, 

जल अर्पण है
जल तर्पण है
जल शुद्धि है
और, जल  ही संस्कृति है

जल  धन है,
जल  शक्ति हैं
जल ऊर्जा है
और, जल ही समृद्धि है

जल भुवन है, 
जल उपवन है
जल से तन है,
जल ही सृजन है!
सच है, जल ही जीवन है !!!!

इसलिए मैं कहता हूं - 

भूमंडल का चक्र चलाता 
जल ही है जीवन को चलाता।
फूलों का खिलना हो, 
या नए कोपलों का आना,
फल सब्ज़ियों का उगना हो
 या जीव,जंतु और इंसानो का होना
जल-अमृत  से संजीत होकर,
होता जीवन साकार
और,विविध भांति लेती
प्रकृति नित नई अवतार!!!

हमारे जीवन का कोई भी पहलू जल के बिना पूरा नही है। पिने ,खाने ,स्नान करने, खेतों में अनाज उत्पादन से लेकर बड़े औद्योगिक कारखानों तक को पानी की जरूरत है। 

लेकिन आज लगभग सभी नदियां, तालाब दूषित हो gaye hain। जिस कारण पीने योग्य और इस्तेमाल में लाई जाने वाली पानी  की कमी होती जा रही है। जहाँ शुद्ध पानी अमृत है वहीं प्रदूषित पानी विष के समान है। 

हम सभी जानते है कि जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बर्वाद किया जाता है

आखिर में दोस्तों एक ही बात बोलूँगा:-

जल है जीवन का मूल.
 इसकी बर्बादी की न करना भूल।
हम सबका होना चाहिए यही वसूल
जल संग्रक्षित तो सुरक्षित वजूद

Thursday, 31 December 2020

Welcome 2021

Happy new year 2021🙏🏻🙏🏻💐💐. May everything be all cheerful and merry to you and your family members. May 2021 fills the memory space with that which has been  so far in dreams. सब मंगलमय हो🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐 Welcome 2021.

Regards

Thursday, 12 November 2020

Terrorism

Political terrorism is as real as media terrorism and bureaucratic terrorism

Wednesday, 19 August 2020

स्वराज की जय हो

क्या हुआ कि मन अकुलाया है ?
क्यों सब का मन घबराया है?
क्यों इतनी क्रंदन हुई ?
क्यों डर ने डाला डेरा है ?

क्यों मौत का कारोबार हुआ?
क्यों न्याय से बलात्कार हुआ ?
क्या हुआ कि ये आक्रोस हुआ?
क्यों जन मानस में इतना रोष हुआ?

क्यों इंसाफ़ की गुहार लगी ?
क्यों सड़कों पर कतार लगी?
क्यों सात समंदर पार लोगों की आवाज उठी?
क्यों सोशल media में सैलाब उठी?

उत्तर-
खोया एक सितारा भारत का
आया था मिट्टी से उठ कर
मुँह में नही थी चांदी की चमच
सँघर्ष ने किया था लालन पालन।

सपना था वह मिट्टी का
उठ कर दौड़े और उडे वो
सूर्य की भांति वो चमके
जो सपना उसने देखा औरों में भी वो भर दे !

सामंतवादी कब चाहता है
मिट्टी का कोई लाल उठे।
भ्रष्टाचारी कब चाहता
मेहनतकश इंसान उठे

अहंकार कब चाहता है
उसको कोई सवाल करे
सत्ता के मद में मतवाले को
उसके करतूतों का स्वाद मिले।

जिसने संघर्ष न देखा हो
काटों से न खेला हो
मन पर अंकुश रखेगा कैसे
धन सत्ता के मखमल पर
फिसलेगा न वो कैसे?

पर जिस भारत की मिट्टी में
राम का पौरुष खिलता हो
श्रीकृष्ण की न्याय कुशलता हो
मर्द मराठा शिवाजी का स्वराज का सपना जिंदा हो

उस भारत में आश अब भी है
उस भारत में विश्वास अब भी है
न्याय के लिए जीवट रहने की
उस में बाकी प्राण अब भी है।

छत्रपति शिवाजी का स्वराज
आज भी उम्मीदों में जिंदा है
छत्रपति शिवाजी का निर्भीक स्वाभिमान
आज भी रगों में जिंदा है।

सब खो कर भी स्वराज प्रिये जिन भरतवंशियों को
वही न्याय के लिए अकुलाया है।
स्वाभिमानी वीर मराठाओं ने भी
मिलकर गुंडागर्दी ताक़तों को ललकारा है।

आगे जीत सच्चाई की हो!
स्वराज का तिरंगा लहराता रहे
बेबाक जनमानस हो
मिट्टी के उम्मीदों को नई पंख लगे
असमय किसी सपनों का न मौत हो
न्याय की लौ न कभी कम हो
सिंघासन (System &institutions ) में विश्वास रहे।
धर्म (कानून) की सत्ता कायम रहे !
निर्भीक-आजाद जन जन हो!
स्वच्छन्द सभी का मन हो !

- धन्यवाद

#JustisceForSSR
















Friday, 14 August 2020

FREEDOM! INDEPENDENCE ! WHERE IS THE JUSTICE?



Though we are thousands of year old civilization with a very rich legacy yet as a nation framed and guided by constitution and ruled by written set of laws we have just turned 74 as a free Nation. A free Nation does not belong to anyone and that's why it can guarantee FREEDOM. A free nation belongs just to everyone and everyone is responsible towards this notion. Thus a FREE NATION is born comprising of standard system and procedures and rules guarantying equality. On this basis of being equal ,justice of all is enshrined and justice easily available to one and all is expected.

So after 73 years we need to ask :-
Are we really free? Its answer lies in the your trust and belief towards the fact that what is the probability of getting justice if you are struck against someone mighty. 

But alas! even after 73 years of independence  availability of justice seems obscure . Let alone common man in middle class family, even a successful and famous may be out-rightly denied justice. The drama by Mumbai Police , the Maharashtra government  and the ruling parties in providing justice is not only shameful but pathetic and also fearsome in SSR death case. 


This public movement for Sushant  justice (first step being  #CBIforShushant  of course an honest probe is required, later on no back channel deals etc ) is not actually for Shusant.  Shushant has already left this world and this nation. He has already been punished for being so naive an indian like may of fellow countrymen(who loose money to online frauds /cheats etc, PMC BANK Scam   ) in identifying crooks and criminals.
 
In a nation where there has to be a movement for justice then you are actually being ruled by those against whom you are having the fight. It clearly means you are not free. You are being slave to your police /government which should have been at your disposal. 

This fight for justice is the movement to keep the nation FREE and common man ALIVE.

Sushant  paid tax to this nation and contributed through his art. This  nation could not guarantee him LIFE. At least this grateful  Nation ,if truly feels FREE, then can give justice and answers to the bereaved family with concrete and indisputable evidences. 



Remember NATION is just a notion that we are ONE. The day we don't feel ONE we wont be the NATION either. 

HAPPY  INDEPENDENCE DAY.😍🙏🙏🏼🙏🙏🙏🏼

NOTE- We also expect justice for PMC bank depositors who have been forgotten now. Their hard earned money have been lost and many have committed suicide. Is it really a suicide or a murder ?


Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...