स्वमीत - Being own friend. Exposure to the self @ THE AMIT OF TIMES !! We are nothing but manifestations of our thoughts.
Friday, 14 December 2018
Monday, 10 December 2018
दुआ
सुकून को आज करार
मुस्कान को हँसी मिले
और, दोस्त को नसीब!
चांद को चांदनी
दिल को इत्मीनान मिले
और, दोस्त को तकदीर
प्यार को जूनून
आश को सहारा मिले
और,दोस्त को सुकून
Monday, 24 September 2018
Happy birthday Sweety
है आप का बर्थडे आज
बीते है कई मिल के पत्थर
एक और पूरा हुआ है आज!!
अपने संघर्षों-भावनाओं के कई post लिखे!!
काल-काव्य के इस किताब की
एक और पन्ना पुर्ण हुआ !!
सह यात्री हुये इस सफर के
कई पड़ाव बित गये
एक और बित रहा है आज!!
सुसज्जित हो ये जीवन तेरा
सपने हों तेरे पुरे, अपनों का साथ रहे
मन में अद्भूत विश्वाश रहे
ईश्वर का अमित आशीर्वाद रहे!!
Saturday, 11 August 2018
आरक्षण RESERVATION IN SYSTEM
आरक्षण नही है रक्षा
दलितों की ,उपेक्षितों की!
यह है तुम्हे विभाजित कर
सत्ता में सुरक्षित रहने की
आरक्षण सिर्फ एक विचार था, एक कोई सन्त की
तुम तक बात पहुँचाने की
उठो ,खड़े हो, दौड लगओ
ये हिम्मत तुम में जगाने की!
वो सिर्फ एक बैसाखी थी
क्षणिक लाभ पहुँचाने की
तुम्हे आकर्षित कर
उत्कर्ष पर ले जाने की
आरक्षण ही बस राह नही
गरीबी से मुक्ति पाने की
यह तो बस एक तिलिस्म है
तुम्हारे ऊपर काबू पाने की!!
गरीबों की बाते करते करते
वो कब अमीर हो जाते है?
इंसाफ ,न्याय की बाते करते
वो खुद खुदा घोषित कर जाते है!
गरीबी सिर्फ धन की कमी से नही होती
प्रतिभा विहिनता भी निर्धनता ही होती है
विनाश सिर्फ आपदाओं से नही होता
कुछ कुकर्मो से भी होता है!!
बात किसी व्क़्क्ती ,परिवार ,प्रान्त की नही
किसी समुदाय की उन्नति की नही,
बात है एक देश को सुदृढ करने की
सफल, सुरक्षित, मजबुत और उन्नत करने की
मांगनी है तो सुविधाएँ मांगो
अपनी पराक्रम के लिये मैदान मांगो
जूझने के लिये मजबुत प्रतिद्वन्दी मांगो
हर अर्जुन के लिये खड़ा एक कर्ण मांगो
आरक्षण से अम्बेडकर नही पैदा होते
महलों में वाल्मिकी नही मिलते
एक्लव्य कोई बनता है स्वंय की उत्कण्ठा से
कर्ण बनता है कोई आत्मबल की क्षमता से।
राम , महावीर , बुद्ध ने महलों को छोड़ा था
जो आरक्षण जन्म से मिला
त्यज उसको ज्ञान की तरफ़ मुख मोडा था।।
तुम भी वही मांगो।
सुख ही सबके हित बरसेगी!
प्रतिभा भी न जन्म से पहले मरेगी
न झूठ की कोई राजनिती बचेगी
भारत का वन्दन दुनिया करेगी!!
-अमित कुमार पाण्डेय
#Marathaandolan #patel aarakshan #jaat etc etc etc
Sunday, 1 July 2018
इश्क़ vs प्यार
वो बुखार तो तू paracetamol
वो प्यास तो तू पानी
वो गर्मी तो तू बारिश
वो सर्दी तो तू गर्माहट
वो आँसू तो तू रुमाल
वो कमी तो तू पूरा करनेवाली
वो मुस्कान तो तू हँसी
वो fantasy💃🏻 तो तू हकीकत💑
वो एक फ़साना पर तु मेरी कहानी
वो श्यानी तू मेरी रानी
वो सपना तू अपना
वो कल तू आज
वो चार लाइन तू पूरी कविता
वो रात की चाँदनी तू दिन का उजाला
वो दौड़ तू पड़ाव ...तू मंजिल
वो सहयात्री तू हमसफर
वो दूर की लड्डू तू मेरे हाथ की बर्फी😍😍
_amit k pandey
Friday, 20 April 2018
Saturday, 10 February 2018
The Valentine
Shower on me you feelings
Tinkering my clam heart
Touching my disturbed thoughts
That relieves me of all the tiredness
Liberates me from all the boredom
Igniting in me some curious feelings
Propelling to take care of you
Making you feel "the queen of the world"
Resulting in your gestures
Prompting me to walk along you
Like the KING OF THE WORLD
Walking on all the paths
Chasing your wishes and dreams
Buying all the things and colours
To be decorated by you
Making our little house canvas of your act
But screening before my eyes like
The spread of your beauty
Asking me to swayed away with claps and whistles!
- By amit kr pandey
Featured post
मै कौन हुआ ?
मैं की खोज part 1 मै कौन हुआ ? © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ? है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...
-
Life is a force,Life is energy unbound, With appetite to grow profound, Creates and dwells in apparatus of different shapes an...
-
मैं की खोज part 1 मै कौन हुआ ? © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ? है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...
-
In the garb of people protest, democracies are being hacked, and the gangrape of democracies by extremist , over-enthusiast myopic citizen...