Sunday, 1 July 2018

इश्क़ vs प्यार

वो बुखार तो तू paracetamol
वो प्यास तो तू पानी
वो गर्मी तो तू बारिश
वो सर्दी तो तू गर्माहट
वो आँसू तो तू रुमाल
वो कमी तो तू पूरा करनेवाली
वो मुस्कान तो तू हँसी
वो fantasy💃🏻 तो तू हकीकत💑

वो एक फ़साना पर तु मेरी कहानी
वो श्यानी तू मेरी रानी
वो सपना तू अपना
वो कल तू आज
वो  चार लाइन तू पूरी कविता
वो रात की चाँदनी तू दिन का उजाला
वो दौड़ तू पड़ाव ...तू मंजिल
वो सहयात्री तू हमसफर

वो दूर की लड्डू तू मेरे हाथ की बर्फी😍😍
_amit k pandey

Featured post

मै कौन हुआ ?

मैं की खोज part  1  मै कौन हुआ ?  © amit kr pandey मै कौन हुआ ? मै कौन हुआ ?  है सवाल ये तेरा -मेरा। है सवाल ये कल का - आज क...